पिछले कुछ वर्षों से Google की Search Engine ने इन्टरनेट में अपना दबदबा जारी कर रखा है . ऐसे बहुत से नए Search Engines आये और गए लेकिन किसी ने भी Google को अच्छी चुनौती देने में सक्षम नहीं हुए . फ़िर चाहे वो Microsoft's Bing हो , या DuckDuckGo हो सभी गूगल के सामने हार गए . अब हाल ही में ही नयी Neeva Search Engine को launch किया गया है जो की माना जा रहा है Google को अच्छी चुनौती देने में सक्षम हो सकता है .
ऐसे में बहुत से लोगों को नीवा सर्च इंजन के विषय में पूरी जानकारी नहीं है . इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को इस नए Search Engine के विषय में जानकारी प्रदान करूँ . आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस नए Neeva को Sridhar Ramaswamy और उनके team के लिए विकशित किया गया है जो की खुद पहले एक Ex - Google company रह चुके हैं . तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और इस नए Search Engine के बारे में और अधिक जानते हैं .
Neeva सर्च इंजन क्या है - What is Neeva in Hindi
Neeva एक search engine है जो की दुसरे search engines के तरह ही इन्टरनेट पर user के द्वारा search किये गए information को खोजता है , इसके साथ ये personal files जैसे की emails और दुसरे documents को भी खोजता है .
लेकिन इसकी जो खासियत है वो ये की इसमें आपको किसी भी प्रकार की advertisements दिखाई नहीं पड़ेगी और साथ में ये आपके Personal Data को भी collect नहीं करता है जैसे की Google करता है . वहीं ये Service Subscription Based होने वाली है जिसमें की Users को इस Neeva Search Engine का इस्तमाल करने के लिए कछ पैसों का भकतान करना पड़ सकता है .
Neeva को पूरी तरह से Scratch से तैयार नहीं किया गया है . इसकी search rankings को powered किया गया है Microsoft Bing के द्वारा , वहीं weather information को लिया गया है weather.com से , stock data ली गयी है Intrinio से , और वहीं maps है Apple से .
ya users link Red 375 Google , Microsoft Office at Dropbox account , ca Neeva खोजने लगती है personal files के साथ साथ public internet को भी सही जवाब पाने के लिए .
और चूँकि इसे पहले से पता है की कौन से लोग आपके contacts में मेट्जुद हैं , किन retailers से आपने चीजें order करी हैं ,
और वो कौन से ऐसे news publications हैं जहाँ से की आपको newsletters प्राप्त होता है , इन सभी data के आधार पर Neeva की search results आपके लिए ज्यादा personalized होने लगेगी समय के साथ .
Neeva और Google के Search Engine में क्या अंतर है ?
Neeva और Google के Search engine में जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये की Neeva में आपको कभी भी Ads देखने के लिए नहीं मिलेंगे . यूँ कहे तो ये Search Engine पूरी तरह से Ads Free होने वाली है ऐसा इसके Founder Sridhar Ramaswamy जी का कहना है .
यह service असल में advertising free होने वाली है subscription - supported भी होगी . वहीं ये Users को track नहीं करेगी और काफी हद तक ये personalized भी होगी . वहीं सुनने में मिला है की यह Personalization वाली feature को बिना किसी प्रकार के Data Mining के ही किया जायेगा
Neeva में किसी भी प्रकार का Basic काम नहीं होगा , यानि की इसे फिर से reinvent नहीं किया जायेगा न ही इसकी search क्षमता में किसी प्रकार का बदलाव देखा जायेगा . इसे चलाने के लिए पहले से मेह्जुद content और data sources का उपयोग किया जायेगा : जैसे की , Bing search results , Apple Maps , weather.com ik gee data sources . Neeva 31144 Personal Files that email और " local " documents को भी Search करेगा Web के साथ .
जहाँ Google अपनी बहुत से जगह ads को प्रदान करता है उसके top of search results की , इससे होता ये की अच्छे contents को जानबूझकर पीछे कर दिया जाता है जिससे की ads को place किया जा सके . इसके वजह से छोटे smartphone screens में users को काफी तकलीफ सहनी पड़ती है .
Neeva Search Engine शुरू करने के पीछे का कारण क्या है ?
Ramaswamy जिन्होंने की इस नयी Search Engine " Neeva " की शुरुवात करी है , उनके अनुसार वो Google के तोर तरीकों से परेशान आ चुके थे , जिस कारण उन्हें अपनी अच्छी खासी नौकरी छोडनी पड़ी .
Google अपने Growth को maintain करने के लिए , अपने employees से काफी उम्मीद करता है , जिससे की Ramaswamy जी को काम करने में अच्छा नहीं लगने लगा था . वहीं इसके अलावा भी अब Google धीरे धीरे महत्वपूर्ण search results को पीछे धकेलने लगा था जिससे की वो top pages में ज्यादा advertisements को जगह दे सके . इसके अलावा भी Users's की Privacy को लेकर भी उन्हें Google का काम सही नहीं लगा .
0 Comments