Hacking क्या है और Ethical Hacking Legal है ? आज हम जानेंगे के Hacking क्या है ( What is Hacking in Hindi ) और कितने प्रकार के hackers होते है .
आज कल Computers और Smartphones का demand इतना बढ़ गया है की लोग इन दोनों चीजों के सिवा अपना काम पूरा नहीं कर सकते . चाहे हम अपना खुद का व्यापार करें या फिर किसी company या bank में काम करें हर जगह पर Computers का इस्तेमाल किया जाता है . एक company को चलाने के लिए या फिर एक business को चलाने के लिए computer का इस्तेमाल करना अनिवार्य है क्यूंकि इसकी मदद से हम ढेरों काम और calculations चंद मिनटों में कर लेते हैं . जैसे हर काम को पूरा करने में छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ता है वैसे ही Computers में भी काम करते वक़्त बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है .
Cybercrime के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा , अगर नहीं सुना है तो मै बता देती हूँ . cybercrime एक ऐसा crime है जिसमे hackers Computers का इस्तेमाल कर दुसरे लोगों की Computers से जरुरी data और personal files को चुरा लेते हैं और उनको blackmail कर उनसे ढेर सारे पैसे की मांग करते हैं , Cybercrime की वजह से हर साल बहुत से organisations जिनका data चोरी हो गया होता है उन लोगों को अपने data को बनाने के लिए लाखों करोडो रूपए की कीमत चुकानी पड़ती है .
Hacking क्या है ( What is Hacking in hindi )
लेकिन हर बार hacking करना गलत नहीं होता क्यूंकि सभी hackers एक जैसे नहीं होते , कुछ अच्छे hackers होते हैं और कुछ बुरे hackers होते हैं . अच्छे और बुरे hackers कोन होते हैं और वो क्या करते हैं चलिए आगे इसके बारे में जान लेते हैं .
Hacking का इतिहास और Hacking में क्या किया जाता है
पिछले कई दशकों से Hacking एक बहुत ही बड़ा हिस्सा रहा है computing का . यह एक बहुत ही broad discipline है , जो की एक wide range के topics को cover करता है . अगर हम सबसे पहले कब ये hacking हुआ था खोजें तब हमें ये मालूम पड़ेगा की ये सबसे पहली बार सन 1960 में MIT , इस्तमाल हुआ था और उसी समय ही ये शब्द " Hacker " का भी जन्म हुआ और जो बाद में बहुत famous भी हुआ ।
यदि technically में Hacking के process की बात करूँ तब इसमें जो मुख्य काम करना होता है वो ये की किसी भी computer network या computer system में possible entry points को ढूंडना होता है और बाद में finally उसमें enter करना होता है . Hacking में usually किसी computer system या Computer network में unauthorized access gain करना होता है . इसका उदेस्स्य या तो system को नुकशान पहुँचाना होता है या फिर system में मेह्जुदा sensitive information को चुराना होता है .
Hacking अक्सर तब तक legal होता है जब तक कोई hacker उसे किसी computer system या computer network के weaknesses को ढूंडने में लगाता है testing purpose के लिए . इस प्रकार के hacking को Ethical Hacking कहा जाता है ।
एक computer expert जो की खुद ये hacking करता है उसे " Ethical Hacker " कहते हैं . Ethical Hackers वो होते हैं जो की हमेशा अपने ज्ञान का इस्तमाल knowledge प्राप्त करने के लिए करते हैं , कैसे systems operate करते हैं , वो कैसे design किये गए होते हैं . और कभी कभी system की security strength को परखने के लिए .
Types of Hacking
Hacking को हम अलग अलग categories में बॉट सकते हैं , इसके लिए हम ये नज़र करेंगे की क्या चीज़ hack हुआ है . आपको समझाने के लिए में आप लोगों को कुछ उदहारण प्रस्तुत करती हूँ
- Website Hacking- इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी web server और उसके associated software ute A databases uk gare interfaces i unauthorized control प्राप्त करना .
- Network Hacking - इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी network के ऊपर सभी information प्राप्त करना और जिनके लिए कई tools हैं जैसे की Telnet , Ns lookup , Ping . Tracert , Netstat , इत्यादि . ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य केवल network system और उसके operation को नुकशान पहुँचाने का है
- Email Hacking- इस प्रकार के Hacking का मतलब है की इसमें hacker बिना owner के permission के ही उसके email account पर unauthorized access प्राप्त कर लेता है . बाद में जिसे वो अपने llligal कामों के लिए इस्तमाल करने वाला होता है .
- Ethical Hacking - इस प्रकार के Hacking का मतलब है की किसी system या network के weakness को पहचानना और उसे ठीक करने में owner की मदद करना . ये एक safe hacking process हैं जिसमें owner के देखरेख में सभी कार्य किये जाते हैं .
- Password Hacking - इस प्रकार के Hacking का मतलब है की जिसमें secret passwords को recover किया जाता है data से जिन्हें की computer system में store किया या transmit किया जाता है किसी computer system के द्वारा ,
- Computer Hacking - इस प्रकार के Hacking का मतलब है की जिसमें की hacker किसी computer system computer ID it password antura var hacking methods इस्तमाल से एयर जिससे वो किसी computer system पर unauthorized access प्राप्त कर लेते हैं . इससे owners को अपने data के चोरी होने का खतरा होता है ,
Hackers कितने प्रकार के होते हैं ?
1 Black Hat Hacker
2 White Hat hacker
3 Grey Hat Hacker
Advantages of Ethical Hacking
- तो चलिए अब Ethical Hacking के कुछ advantages के विषय में जानते हैं .
- इससे आप अपने lost information को recover कर सकते हैं , especially जब आप अपने password भूल जाते हैं .
- इससे हम penetration testing perform कर सकते हैं जिससे हम किसी computer या network security की strength की जाँच कर सकते हैं .
- इससे हम security breaches को रोकने के लिए adequate preventative measures ले सकते.
- इसे सिखने पर हम अपने computer को malicious hackers से बचाने में इस्तमाल कर सकते हैं .
Disadvantages of Ethical Hacking
- सबसे पहले ये की Ethical Hacking सिखने पर लोग पैसों के लालच में आपके गलत काम करने लगते हैं .
- इससे हम किसी के system पर Unauthorized access प्राप्त कर उनके private information को जान सकते हैं .
- इससे हम Privacy violation भी कर सकते हैं .
- यदि उल्टा इस्तमाल किया गया तब किसी system operation को नुकशान भी पहुंचा सकते हैं ,
भारत के कुछ Best Ethical Hackers कोन हैं ?
आपको सुनने में बड़ा आश्चर्य लग सकता है लेकिन ये सच है की भारत के कुछ Ethical Hackers पुरे विस्व में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं . हाँ दोस्तों ये सही बात है क्यूंकि हमारे hackers ethical hacking के field में सबसे आगे हैं . तो चलिए इन्ही Ethical Hackers के विषय में जानते हैं . ऐसे लोग जो की हमारे देश का नाम ऊँचा कर
- Vivek Ramachandran.
- Ankit Fadia.
- Sunny Vaghela.
- Trishneet Arora.
- Sai Satish.
ये हैं कुछ प्रसिद्ध Ethical Hackers भारत के वैसे मैंने कुछ और भी hackers के विषय में यहाँ पर mention नहीं किया है क्यूंकि यहाँ केवल कुछ को ही mention किया जा सकता है . लेकिन बाद में एक दूसरा article में इन्ही के विषय में लिखा जायेगा . दुनिया के सबसे बड़े हैकर के बारे में क्या आपको पता है , अगर नहीं तो इसे जरुर पढ़े .
0 Comments